सिर्फ इन 3 भारतीय बल्लेबाजों ने जड़ा है टी-20 में शतक

भारत ने टी-20 का पहला मैच 11 साल पहले खेला था और तब से भारत ने 93 टी-20 मैच खेले है । इतने लम्बे समय में कई खिलाड़ी भारत के लिए खेले । लेकिन उन में से सिर्फ 3 खिलाड़ी ही शतक जड़ पाए । तो आईये देखते है कौन है वो ३ कुशल बल्लेबाज जो टी-20 में शतक जड़ पाए है ।

1.रोहित शर्मा

एक तरह से हिटमैन रोहित शर्मा का इस लिस्ट में होना बनता है । क्यों की सहवाग के बाद उन जैसा आक्रामक सलामी बल्लेबाज भारत को दूसरा कोई नहीं मिला है । रोहित ने 73 मैचों में 2 शतक लगाते हुए 1668 रन बनाये है ।

रोहित ने 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ धर्मशाला में हुए मैच में 66 गेंदों में 106 रन बनाकर अपना पहला शतक लगाया था ।

उसके बाद उन्होंने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में खेले गए मैच में सिर्फ 43 गेंदों में 118 रनों की शानदार पारी खेली थो । इस पारी के दौरान उन्होंने 35 गेंदों में शतक बनाकर क्विण्टन डी कॉक के टी-20 में सबसे तेज शतक बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी की थी ।

2.के एल राहुल

के एल राहुल ने 12 मैचों में 50.88 की शानदार औसत से 458 रन बनाये है । 2016 में उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी-20 में अपना इकलौता शतक जड़ा था । उन्होंने इस मैच में 51 गेंदों में 110 रन बनाये थे । दुर्भाग्य की बात ये है की उनके शतक के बावजूद भारत ये मैच सिर्फ 1 रन से हारा था ।

३.सुरेश रैना

लम्बे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले सुरेश रैना ने बहुत साल पहले टी-२० में अपना इकलौता शतक जड़ा था । 2010 में उन्होंने 60 गेंदों में 101 रन बनाये थे । जिस में 9 चौके और 5 छक्के शामिल थे । जैसा की हम देख सकते है काफी लम्बे समय तक वो टी-20 में शतक जड़ने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी थे ।

इन ३ खिलाडियों के अलावा कौन सा भारतीय खिलाड़ी टी-२० में शतक जड़ सकता है ? नीचे कमेंट कर के आपके विचार हमें जरूर बताये ।

Leave a comment